नई दिल्ली। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का पहली तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 11.5 फीसदी बढ़कर 4233 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 3798 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड आय पिछले साल के मुकाबले 8.5 फीसदी बढ़कर 23665 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी की आय 21803 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान कंपनी ने 174 करोड़ डॉलर की बड़ी डील पाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही डिजिटल कारोबार से आय 138 करोड़ डॉलर रही है। जो कि कुल आय का 44.5 फीसदी है। इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने नतीजों के बाद कहा कि पहली तिमाही के बेहतर आंकड़ों से बाकी के साल के प्रदर्शन के लिए उम्मीदें बढ़ गई हैं।
तिमाही के दौरान कंपनी के आधे से ज्यादा कारोबारी सेग्मेंट में ग्रोथ देखने को मिली है। बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस सेग्मेंट में पिछली तिमाही के मुकाबले 2.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं कम्युनिकेशंस सेग्मेंट में 4.9 फीसदी , एनर्जी सेग्मेंट में 1.2 फीसदी की और हाई टेक सेग्मेंट में 12.7 फीसदी की बढ़त रही है। वहीं रिटेल सेग्मेंट में 6.4 फीसदी और मैन्युफैक्चरिंग सेग्मेंट में 4.5 फीसदी की गिरावट रही है।