Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सिर्फ 11 दिन में 15 हजार रुपये बने 31 हजार रुपये से ज्यादा, जानिए कहां हुई इतनी कमाई

सिर्फ 11 दिन में 15 हजार रुपये बने 31 हजार रुपये से ज्यादा, जानिए कहां हुई इतनी कमाई

इंडिगो पेंट्स के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इश्यू 117 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों ने ऑफर किए गए शेयरों के मुकाबले 16 गुना शेयरों की बोली दी थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: February 02, 2021 20:08 IST
इंडिगो पेंट्स का शेयर...- India TV Paisa
Photo:PTI

इंडिगो पेंट्स का शेयर पहले दिन 109 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। शेयर बाजार में निवेशकों की पिछली दो दिनों से जमकर कमाई हो रही है, हालांकि दिग्गज कंपनियों के स्टॉक में निवेशकों को जितनी कमाई हुई है, उससे कहीं ज्य़ादा कमाई आज बाजार में एक नई कंपनी ने करा दी है। आज ही बाजार में लिस्ट हुई इंडिगो पेंट्स दिन के कारोबार के अंत में 109 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुई। यानि आईपीओ से लेकर लिस्टिंग के बीच 11 दिनों में ही निवेशकों की रकम दोगुना से ज्यादा हो गई है।

11 दिन में 14900 रुपये बन गए 31186 रुपये

बीएसई पर आज इंडिगो पेंट्स का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 109.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3118.65 के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक आज 75 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ, लेकिन उसमें लगातार बढ़त जारी रही। शेयर का इश्यू प्राइस 1490 रुपये का था वहीं लॉट साइज 10 शेयर का था। यानि निवेशक को हर लॉट पर 14900 रुपये लगाने थे। आईपीओ 22 जनवरी को बंद हुआ था वहीं आज यानि 2 फरवरी को स्टॉक 1490 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 3118 के स्तर पर पहुंच गया यानि निवेशकों का पैसा 11 वें दिन बढ़कर 31186 रुपये  हो गया। आज के क्लोजिंग प्राइस के मुताबिक कंपनी की मार्केट कैप 15 हजार करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है।

कैसा रहा था आईपीओ को रिस्पॉन्स

इंडिगो पेंट्स के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इश्यू 117 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों ने ऑफर किए गए शेयरों के मुकाबले 16 गुना शेयरों की बोली दी थी। क्यूआईबी का हिस्सा 190 गुना सब्सक्राइब हुआ था। पुणे स्थित इंडिगो पेंट्स सजावटी पेंट के कारोबार में है और इसका देश में मजबूत नेटवर्क है। बेहतर ब्रांड, मजबूत नेटवर्क, बड़े प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की वजह से ही बाजार जानकारों ने इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी, जिसकी वजह से इश्यू को दमदार रिस्पॉन्स मिला।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement