Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार से एग्जिट पोल का बुखार उतरा, रिकॉर्ड ऊंचाई से 383 अंक फ‍िसलकर सेंसेक्‍स 38,969 पर हुआ बंद

शेयर बाजार से एग्जिट पोल का बुखार उतरा, रिकॉर्ड ऊंचाई से 383 अंक फ‍िसलकर सेंसेक्‍स 38,969 पर हुआ बंद

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 39,571.73 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद अंत में 382.87 अंक या 0.97 प्रतिशत के नुकसान से 38,969.80 अंक पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 21, 2019 17:36 IST
Indices off record highs; Sensex slumps 383 pts on profit booking- India TV Paisa
Photo:INDICES OFF RECORD HIGHS

Indices off record highs; Sensex slumps 383 pts on profit booking

मुंबई। शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तर तक जाने के बाद मुनाफावसूली का शिकार हो गया। सोमवार को बाजार में आई तेजी के बाद निवेशकों ने जमकर मुनाफा काटा, जिससे सेंसेक्स 383 अंक नीचे आ गया। निफ्टी में भी 119 अंक की गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी आई, लेकिन बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चला और अंत में बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 39,571.73 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद अंत में 382.87 अंक या 0.97 प्रतिशत के नुकसान से 38,969.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 38,884.85 अंक का निचला स्तर भी छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.15 अंक या 1.01 प्रतिशत के नुकसान से 11,709.10 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स सबसे अधिक 7.05 प्रतिशत नीचे आया। कंपनी का मार्च तिमाही का मुनाफा 49 प्रतिशत घटा है। मारुति, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एसबीआई, पावरग्रिड, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, यस बैंक और टीसीएस में भी 3.25 प्रतिशत तक की गिरावट आई। 

वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के शेयर 1.08 प्रतिशत तक लाभ में रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.84 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। सोमवार को सेंसेक्स 1,421.90 अंक या 3.75 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 39,352.67 अंक और निफ्टी 421.10 अंक या 3.69 प्रतिशत के लाभ से 11,828.25 अंक पर पहुंचा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement