नई दिल्ली। देश में इस साल गेहूं की सरकारी खरीद 5 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है। भारतीय खाद्य निगम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सरकारी एजेंसियों ने 7 जून तक देशभर में कुल 3.508 करोड़ टन गेहूं की खरीद कर ली है जो किसी भी रबी मार्केटिंग सीजन में अबतक हुई दूसरी सबसे अधिक खरीद है, इससे पहले रबी मार्केटिंग सीजन 2012-13 के दौरान देश में 3.81 करोड़ टन गेहूं खरीदा गया था जो अबक का रिकॉर्ड है।
इस साल सभी प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में किसानों से भारी मात्रा में गेहूं खरीदा गया है, सबसे अधिक पंजाब से 126.90 लाख टन, हरियाणा से 87.39 लाख टन, मध्य प्रदेश से 76.86 लाख टन और उत्तर प्रदेश से 47.05 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है। इन चारों राज्यों में सरकार ने जो खरीद लक्ष्य रखा है उससे ज्यादा खरीद हुई है।
इस साल देश में गेहूं की रिकॉर्ड उपज हुई है, कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक इस साल देश में 9.86 करोड़ टन गेहूं पैदा हुआ है, यानि सरकारी एजेंसियों ने कुल पैदा हुए गेहूं का एक तिहाई से ज्यादा खरीद लिया है। किसानों से यह खरीद 1735 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर हुई है।