नई दिल्ली। 500 और 1000 रुपए के नोट पर रोक लगने और अमेरिकी चुनाव में ट्रंप के जीतने की आहट से घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देकने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1600 अंक गिरकर 26080 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 500 अंक गिरकर 8028 पर खुला है। आपको बता दे कि निवेशकों ने बाजार खुलने के आधे घंटे के दौरान ही 5.5 लाख करोड़ रुपए गंवा दिए है।
अब क्या करें निवेशक
- कैपिटल सिंडिकेट के मैनेजिंग पार्टनर सुब्रमण्यम पशुपति कहते है कि बाजार में गिरावट से घबराना नहीं चाहिए बल्कि गिरावट पर खरीदारी का सबसे अच्छा मौका है।
- 500-1000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध से बैंकिंग सिस्टम में और क्लियरिटी आएगी। लिहाजा निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए इन शेयरों पर दांव लगा सकते है।
बाजार में चौतरफा गिरावट
- बुधवार को एनएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है।
- बैंक निफ्टी 4 फीसदी, ऑटो 6 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विस 4 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 13 फीसदी तक लुढक गए है।
निफ्टी के सभी 50 शेयरों में गिरावट
- एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी के सभी 50 शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
- एशियन पेंट्स, ग्रासिम, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, एसीसी और अंबुजा सीमेंट में 8 फीसदी तक की गिरावट है।
- एनएसई और बीएसई में कोई भी शेयर ऐसा नहीं है जिसमें तेजी देखने को मिल रही है।
निवेशकों ने कैसे खोए 5.5 लाख करोड़ रुपए
- बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,11,44,527 करोड़ रुपए से गिरकर 1,05,94,493 करोड़ रुपए पर आ गया है।
- इस लिहाज से निवेशकों ने आधे घंटे में ही 5,50,034 करोड़ रुपए गंवा दिए है।
एशियाई बाजारों का हाल
- जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई करीब 500 अंक टूटकर 16500 के स्तर पर आ गया है।
- सिंगापुर का बेंचमार्क इंडेक्स स्ट्रेट्स टाइम्स 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 2600 के स्तर पर है।
- हांग कांग का बेंचमार्क इंडेक्स हैंगसेंग 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 22450 पर है।
- ताइवान इंडेक्स 2 फीसदी गिरावट के साथ 9035 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
- दक्षिण कोरियाई इंडेक्स कोस्पी 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 1960 पर आ गया है।
- चीन का बेंचमार्क इंडेक्स शंघाई कम्पोजिट 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 3100 पर है।
डाओ फ्यूचर्स 550 अंक लुढ़का
- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में लगातार हो रहे तेज उतार-चढ़ाव का असर अमेरिकी शेयर बाजार के फ्यूचर्स पर भी देखने को मिल रहा है।
- अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स डाओ जोंसके फ्यूचर्स में फिलहाल 500 अंक से ज्यादा की गिरावट है। हालांकि मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 73.14 अंक बढ़कर 18332.74 पर बंद हुआ था।