नई दिल्ली। साल 2017 में देश में सोने का आयात 53 प्रतिशत बढ़कर 846 टन रहा। एमएमटीसी-पीएएमपी इंडिया के अनुसार मजबूत घरेलू मांग तथा वैश्विक स्तर पर निचले दामों की वजह से सोने का आयात बढ़ा है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े उपभोक्ता भारत ने 2016 में 550 टन सोने का आयात किया था।
एमएमटीसी-पीएएमपी इंडिया के अध्यक्ष (विपणन) विपिन रैना ने बताया कि 2017 में सोने के आयात में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। आयात 846 टन रहा है। अकेले दिसंबर, 2017 में सोने का आयात बढ़कर 70 टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 49 टन रहा था।
रैना ने कहा कि मजबूत त्योहारी मांग तथा शादी ब्याह के मौसम की मांग तथा आकर्षक वैश्विक कीमतों की वजह से पीली धातु का आयात बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर सोने के दाम उस दौरान 1,200 से 1,300 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। अब ये 1,330 डॉलर प्रति औंस पर है।
उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि जुलाई, 2017 में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद सोने की मांग कुछ प्रभावित हुई है। सोने पर तीन प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है।