नई दिल्ली। भारतीय रुपए ने लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ शुरुआत की है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 5 पैसा मजबूत होकर 64.56 पर खुला है। वहीं, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 64.61 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले बुधवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ 64.73 के स्तर पर बंद हुआ था। #ModiGoverment3Saal: मोदी के राज में विदेशी निवेशकों पर भारी पड़े घरेलू निवेशक, अब यहां है बड़े कमाई के मौके
रुपए में क्यों लौटी मजबूती
शेयर बाजारों में तेजी के अनुरूप बैंकों और एक्सपोटर्स की डॉलर बिकवाली से रुपए की विनियम दर गुरुवार को 11 पैसे की तेजी के साथ 64.62 प्रति डॉलर पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की रिकॉर्ड तेजी और भारी मात्रा में पूंजी के निवेश बढ़ने की उम्मीदों ने रुपए को और मजबूत कर दिया। इसके अलावा अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के भविष्य में ब्याज दर में वृद्धि के संदर्भ में अधिक सतर्कता का रुख अपनाने का संकेत देने के बाद विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार की कारोबारी धारणा सकारात्मक हो गयी। यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान
गुरुवार को कुछ ऐसी रही रुपए की चाल
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की सतत मांग से रुपया गुरुवार को 64.54 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूत खुला जो बुधवार को 64.73 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 64.48 रुपए प्रति डॉलर की उंचाई को छू गया। लेकिन बाद में महीने के अंत में होने OMCs और इंपोटर्स की ओर से आने वाली कुछ डॉलर मांग से इसमें उतार चढ़ाव आया और आरंभिक लाभ कुछ कम हो गया। कारोबार के दौरान भारतीय रुपया ने 64.65 का निचला स्तर भी छूआ। अंत में यह 11 पैसे की पर्याप्त तेजी दर्शाता 64.62 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। #ModiGoverment3Saal: सोने से रूठी ‘लक्ष्मी’, जुलाई तक हो सकता है 1100 रुपए सस्ता
62 का स्तर छू सकता है रुपया
CLSAके ग्लोबल टेक्निकल एनालिस्ट लॉरेंस बलानको का कहना है कि अगर इंडियन रुपए को टेक्निकल चार्ट्स पर आंकते है तो यह डबल टॉप फॉर्मेशन बना चुका है। इसीलिए आने वाले दिनों में यह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 62 का स्तर भी छू सकता है।
रुपए में मजबूत आगे भी जारी रहेगी
एचडीएफसी बैंक में फॉरेक्स डीलिंग के हेड आशुतोष रैना ने बताया, डॉलर में कमजोरी के चलते हाल में रुपया मजबूत हुआ है। वहीं, विदेशी निवेशकों के भारत पर बढ़ते भरोसे से भी इसे सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ मार्केट पार्टिसिपेंट्स डॉलर में शॉर्ट पोजिशन ले रहे हैं। भारत के बॉन्ड और इक्विटी मार्केट में विदेशी निवेशक काफी रकम लगा रहे हैं।