नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बीच भारतीय रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 75.22 पर आ गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, ये नए मामले आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,40,74,564 पर पहुंच गए हैं। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी कोषों के बाहर जाने से भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.19 पर खुला और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 75.22 पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 75.05 पर बंद हुआ था। मुद्रा बाजार बुधवार को बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जयंती और मंगलवार को गुड़ी पड़वा पर बंद था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 91.69 पर था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.01 प्रतिशत घटकर 66.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 मामले आए, जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है। संक्रमण के मामलों में लगातार 36वें दिन वृद्धि हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,71,877 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.46 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 88.31 प्रतिशत रह गई है।
सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूटा
नकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के बीच इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एमएंडएम जैसे शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंक से अधिक टूट गया। सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला, लेकिन जल्द ही ये बढ़त चली गई और खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 474 अंक की गिरावट के साथ 48,074 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 129 अंक फिसलकर 14,376 पर था।