नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने मंगलवार को फसल वर्ष 2017-18 के लिए चौथा अग्रिम अनुमान जारी किया है जिसके मुताबिक 2017-18 के दौरान देश में जितना खाद्यान्न उत्पादन हुआ है उतना इतिहास में कभी नहीं हुआ था। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 2017-18 के दौरान देश में कुल मिलाकर 28.48 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन हुआ है जो अबतक का सबसे अधिक उत्पादन है।
चावल का रिकॉर्ड उत्पादन
कृषि मंत्री के मुताबिक 2017-18 के दौरान देश में चावल उत्पादन 11.29 करोड़ टन हुआ है, इससे पहले तीसरे अनुमान में 11.15 करोड़ टन उत्पादन का आंकड़ा जारी किया गया था, पिछले साल देश में 10.97 करोड़ टन चावल का उत्पादन हुआ था।
गेहूं और मक्का की भी रिकॉर्ड फसल
गेहूं और मक्का की बात करें तो उनके उत्पादन का भी रिकॉर्ड बना है। चौथे अग्रिम अनुमान के मुताबिक इस साल देश में गेहूं उत्पादन 9.97 करोड़ टन हुआ है जबकि मक्का उत्पादन 2.87 करोड़ टन अनुमानित है। इससे पहले तीसरे अनुमान में गेहूं उत्पादन 9.86 करोड़ टन और मक्का उत्पादन 2.68 करोड़ टन अनुमानित था, पिछले साल देश में गेहूं उत्पादन 9.85 करोड़ टन और मक्का उत्पादन 2.59 करोड़ टन हुआ था।
दाल उपज का टूटा रिकॉर्ड
दलहन की बात करें तो इस साल देश में उनकी भी रिकॉर्ड फसल होने का अनुमान जारी किया गया है, कृषि मंत्री की तरफ से चौथे अग्रिम अनुमान को लेकर जारी की गई जानकारी के मुताबिक 2017-18 में कुल दलहन उत्पादन 2.52 करोड़ टन अनुमानित है जिसमें 1.12 करोड़ टन चना और 35.6 लाख टन उड़द है। पिछले साल देश में 2.31 करोड़ टन दलहन का उत्पादन हुआ था।