नई दिल्ली। ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस की शेयर बाजारों में लिस्टिंग कमजोर रही। बाजार में लिस्टेड होने के बाद कंपनी का शेयर 334 के इश्यू मूल्य के मुकाबले 1.5 प्रतिशत नीचे रहा। वहीं दिन के अब तक के कारोबार में इसका शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है।
बंबई शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर 329 रुपए पर खुला, जो कि इसके इश्यू मूल्य के मुकाबले 1.49 प्रतिशत नीचे रहा। इसके बाद यह दिन के निम्न स्तर 315.65रुपए तक गिरा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में शेयर 330 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो कि इश्यू प्राइस से 1.19 प्रतिशत नीचे रहा।
- आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इश्योरेंस जीवन बीमा क्षेत्र की पहली कंपनी है, जो कि पूंजी बाजार में उतरी है।
- कंपनी ने आईपीओ के जरिये 6,057 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी के आईपीओ को 10 गुना अधिक अभिदान मिला था।
- आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 300 से 334 रुपए तय किया था। ऊपरी सीमा पर इसका कुल मूल्य 6,057 करोड़ रुपए आंका गया।
- कोल इंडिया के इश्यू के बाद इसे प्राथमिक पूंजी बाजार में बड़ा इश्यू माना जा रहा है।
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई बैंक और ब्रिटेन की प्रुडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स के बीच का संयुक्त उद्यम है।