Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 15 सितंबर को आएगा ICICI Lombard का IPO, सार्वजनिक निर्गम लाने वाली होगी पहली जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी

15 सितंबर को आएगा ICICI Lombard का IPO, सार्वजनिक निर्गम लाने वाली होगी पहली जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी

जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी ICICI Lombard जनरल इंश्योरेंस का IPO 15 सितंबर को खुलेगा। अनुमान है कि इस IPO का आकार 6,000 करोड़ रुपए हो सकता है।

Manish Mishra
Published on: September 07, 2017 13:47 IST
15 सितंबर को आएगा ICICI Lombard का IPO, सार्वजनिक निर्गम लाने वाली होगी पहली जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी- India TV Paisa
15 सितंबर को आएगा ICICI Lombard का IPO, सार्वजनिक निर्गम लाने वाली होगी पहली जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी

नई दिल्ली जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी ICICI Lombard जनरल इंश्योरेंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 15 सितंबर को खुलेगा। अनुमान है कि इस IPO का आकार 6,000 करोड़ रुपए हो सकता है। स्‍टॉक एक्‍सचेंजों को दी गई जानकारी में ICICI Bank ने बताया कि यह IPO 15 सितंबर 2017 को खुलकर 19 सितंबर 2017 को बंद होगा। बैंक ने बताया कि IPO के लिए कीमत दायरा वह IPO आने से कम से कम पांच दिन पहले घोषित करेगा।

यह भी पढ़ें : घर बैठे ऐसे जानिए बैंक अकाउंट से आधार लिंक हुआ या नहीं, ये हैं सबसे आसान तरीके

इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी को बाजार नियामक Sebi से इस IPO की अनुमति मिल चुकी है। यह पहली साधारण बीमा कंपनी होगी जिसका IPO बाजार में आएगा। 8,62,47,187 इक्विटी शेयरों में से 43,12,359 शेयर ICICI Bank के शेयरधारकों के लिए रिजर्व्‍ड होंगे।

यह भी पढ़ें : घरेलू हवाई सफर की टिकट बुकिंग के लिए अनिवार्य होगा पहचान पत्र, शुक्रवार को सरकार जारी करेगी नियम

ICICI Lombard जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी ICICI Bank Limited और फेयरफैक्‍स फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड का संयुक्‍त उद्यम है। इसमें ICICI Bank की हिस्‍सेदारी 63.31 फीसदी और फेयरफैक्‍स की लगभग 22.13 फीसदी है। इस IPO के बाद फेयरफैक्‍स को दूसरी जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी लाने में मदद मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement