Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. What a Investment: 15 साल में 55 हजार रुपए का निवेश ऐसे बन गया 8 करोड़, आपके पास भी हैं बड़ा मौका

What a Investment: 15 साल में 55 हजार रुपए का निवेश ऐसे बन गया 8 करोड़, आपके पास भी हैं बड़ा मौका

paisa.khabarindiatv.com आपको बता रहा है कि कैसे आज से 15 साल पहले आयशर मोटर्स के शेयर में लगे 55 हजार रुपए 8 करोड़ रुपए बन गए।

Ankit Tyagi
Published : November 03, 2016 7:32 IST
What a Investment: 15 साल में 55 हजार रुपए का निवेश ऐसे बन गया 8 करोड़, आपके पास भी हैं बड़ा मौका
What a Investment: 15 साल में 55 हजार रुपए का निवेश ऐसे बन गया 8 करोड़, आपके पास भी हैं बड़ा मौका

नई दिल्ली। शेयर बाजार के बड़े उतार-चढ़ाव से डरकर लोगों अक्सर बड़े रिटर्न पाने में पीछे छूट जाते हैं। हालांकि, धैर्य के साथ सही कंपनी के शेयर और सही टाइम पर निवेश किया जाए तो आप छोटे निवेश से भी करोड़पति बना सकता है। paisa.khabarindiatv.com आपको बता रहा है कि कैसे किसी ने अगर आज से 15 साल पहले आयशर मोटर्स के शेयर में पैसा लगाते तो आपके पास 8 करोड़ रुपए की बड़ी पूंजी होती।

 ये भी पढ़े:सितंबर तिमाही में इन कंपनियों के मुनाफे में लौटने की उम्मीद, मोटे रिटर्न के लिए शेयरों में करें निवेश

ऐसे 55 हजार की रकम हुई 8 करोड़

  •  सन 2001 में रॉयल एनफील्ड की कीमत 55 हजार रुपए थी।
  • उस वक्‍त कंपनी के शेयर (आयशर मोटर्स) का भाव 17.50 रुपए (14 सितंबर 2001) पर था।
  •  उस वक्‍त 55 हजार रुपए की कीमत में कंपनी के 3143 शेयर मिलते।
  •  मौजूदा समय में (2 नवंबर 2016) आयशर मोटर्स के शेयर की कीमत 24,823 रुपए है।
  • इस लिहाज से साल 2001 के 3143 शेयरों की कीमत अब 7.8 करोड़ रुपए हो गई है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

कंपनी के फाइनेंशियल पर एक नजर

  • फाइनेंशियल ईयर 2016-2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में आयशर मोटर्स के रॉयल एनफील्ड का मुनाफा 54 फीसदी बढ़कर 396.52 करोड़ रुपए हो गया है।
  • फाइनेंशियल ईयर 2015-2016 की जुलाई-सितंबर तिमाही में आयशर मोटर्स के रॉयल एनफील्ड का मुनाफा 257.62 करोड़ रुपए रहा था।
  • आयशर मोटर्स के रॉयल एनफील्ड की आय 35.5 फीसदी बढ़कर 1989 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।
  • साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स के रॉयल एनफील्ड का एबिटडा 353.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 552 करोड़ रुपए रहा है।
  • सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स के रॉयल एनफील्ड का एबिटडा मार्जिन 24.1 फीसदी से बढ़कर 27.8 फीसदी रहा है।

अक्टूबर में 33 फीसदी बढ़ी कंपनी की बिक्री

  • अक्टूबर महीने में आयशर मोटर्स के लिए रॉयल एनफील्ड की बिक्री काफी बेहतर रही है।
  • साल दर साल आधार पर अक्टूबर में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
  • इस साल अक्टूबर में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री 59127 यूनिट रही है।

    पिछले साल अक्टूबर में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री 44522 यूनिट रही है।

अब भी क्या आयशर मोटर्स में बनेगी बड़ी रकम

  • मार्केट के बड़े एक्सपर्ट कहते हैं कि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है।
  • वह जो भी कमाती है, उसका इस्तेमाल बिजनेस को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
  • कंपनी ने साल 2015 में 4.5 लाख मोटरसाइकिल बेची थी।
  • आने वाले समये में कंपनी को लेकर उम्मीदें कायम हैं।
  •  इन्वेस्टर्स लंबी अवधि के लिए शेयर में खरीददारी कर सकते हैं।
  • आयशर की तरक्की किसी दूसरे की कीमत पर नहीं हुई है।
  •  कंपनी ने एक प्रीमियम सेगमेंट तैयार किया है।
  •  सालभर में यह 7 लाख बाइक बेचती है लेकिन इसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।

क्या करें निवेशक

इक्विटीरश के सीईओ कुणाल सरावगी के मुताबिक आयशर मोटर्स का शेयर 23500 रुपए के नीचे नहीं जाएगा। इसमें नतीजे अच्छे आने पर दोबारा ऊपरी स्तर देखने को मिल सकते हैं। आयशर मोटर्स में खरीदारी करनी चाहिए।

प्रिसिजन इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के सीएमडी किरण जाधव के मुताबिक आयशर मोटर्स में ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं है। अगर आयशर मोटर्स 24,800 रुपए के सपोर्ट स्तर को होल्ड करता है तो दोबारा 26,400 रुपए के स्तर छू सकता है।

डिस्केलमर: शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। यह शेयर्स, ब्रोकरेज हाउस और बाजार के विशेषज्ञों की राय पर बताए गए है। paisa.khabarindiatv.com किसी भी शेयर पर अपनी कोई राय नहीं रखता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement