Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एचडीएफसी लाइफ का दूसरी तिमाही में मुनाफा 6% बढ़कर 328 करोड़ रुपये

एचडीएफसी लाइफ का दूसरी तिमाही में मुनाफा 6% बढ़कर 328 करोड़ रुपये

तिमाही के दौरान प्रीमियम आय पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी बढ़कर 10057 करोड़ रुपये रही है। इसके साथ ही निवेश से आय इस दौरान 1135 करोड़ रुपये से बढ़कर 6318 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। 30 सितंबर 2020 तक कंपनी की एसेट अंडर मैनेजमेंट 1.5 लाख करोड़ रुपये थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 19, 2020 17:39 IST
नेट प्रॉफिट 6.1 फीसदी की...- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

नेट प्रॉफिट 6.1 फीसदी की बढ़त के साथ 327.83 करोड़ रुपये 

नई दिल्ली। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने सोमवार को अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6.1 फीसदी की बढ़त के साथ 327.83 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 309 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज कराया था। वहीं तिमाही के दौरान कुल आय 90 फीसदी की बढ़त के साथ 16426 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी की आय 8661 करोड़ रुपये के स्तर पर थी।

तिमाही के दौरान प्रीमियम आय पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी बढ़कर 10057 करोड़ रुपये रही है। इसके साथ ही निवेश से आय इस दौरान 1135 करोड़ रुपये से बढ़कर 6318 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। 30 सितंबर 2020 तक कंपनी की एसेट अंडर मैनेजमेंट 1.5 लाख करोड़ रुपये थी। कंपनी की एमडी और सीईओ विभा पडालकर ने कहा कि अर्थव्यवस्था को खोलने से धरातल पर गतिविधियों में बढ़त देखने को मिली जिससे परिवारों की आय और खर्चों में हल्का सुधार दर्ज हुआ है। उन्होने कहा बीमा, परिवार की सुरक्षा और लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए एक साधन के रुप में और मजबूत होकर उभरा है। ग्राहक अब और तेजी से फैसले ले रहे हैं जिससे कारोबार को सहारा मिला है।

उन्होने जानकारी दी कि व्यक्तिगत वेटेड रीटेल प्रीमियम 235 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 17.5 फीसदी पर पहुंच गया है। जो कि पहले 15.2 फीसदी के स्तर पर था। शेयर बाजार में आज के कारोबार के दौरान एचडीएफसी लाइफ का शेयर बीएसई पर 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 570.65 के स्तर पर बंद हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement