नई दिल्ली। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने सोमवार को अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6.1 फीसदी की बढ़त के साथ 327.83 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 309 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज कराया था। वहीं तिमाही के दौरान कुल आय 90 फीसदी की बढ़त के साथ 16426 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी की आय 8661 करोड़ रुपये के स्तर पर थी।
तिमाही के दौरान प्रीमियम आय पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी बढ़कर 10057 करोड़ रुपये रही है। इसके साथ ही निवेश से आय इस दौरान 1135 करोड़ रुपये से बढ़कर 6318 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। 30 सितंबर 2020 तक कंपनी की एसेट अंडर मैनेजमेंट 1.5 लाख करोड़ रुपये थी। कंपनी की एमडी और सीईओ विभा पडालकर ने कहा कि अर्थव्यवस्था को खोलने से धरातल पर गतिविधियों में बढ़त देखने को मिली जिससे परिवारों की आय और खर्चों में हल्का सुधार दर्ज हुआ है। उन्होने कहा बीमा, परिवार की सुरक्षा और लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए एक साधन के रुप में और मजबूत होकर उभरा है। ग्राहक अब और तेजी से फैसले ले रहे हैं जिससे कारोबार को सहारा मिला है।
उन्होने जानकारी दी कि व्यक्तिगत वेटेड रीटेल प्रीमियम 235 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 17.5 फीसदी पर पहुंच गया है। जो कि पहले 15.2 फीसदी के स्तर पर था। शेयर बाजार में आज के कारोबार के दौरान एचडीएफसी लाइफ का शेयर बीएसई पर 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 570.65 के स्तर पर बंद हुआ है।