Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई आज गिरावट, 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए देने होंगे 47319 रुपये

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई आज गिरावट, 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए देने होंगे 47319 रुपये

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 1823 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 16, 2021 17:42 IST
Good news Gold prices drop Rs 73 silver cracks Rs 196 today 16 july citywise rate
Photo:FREEPIK

Good news Gold prices drop Rs 73 silver cracks Rs 196 today 16 july citywise rate

नई दिल्‍ली। शुक्रवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में 73 रुपये की गिरावट आई है। इस नई गिरावट के बाद 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर 47,319 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई है। इससे पहले गुरुवार को सोना 47,392 रुपये प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी आज 196 रुपये घटी है। इसका नया भाव 68,043 रुपये प्रति किलोग्राम है। गुरुवार को चांदी 68,239 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्‍स गोल्‍ड प्राइस में गिरावट आने की वजह से दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 73 रुपये की कमजोरी देखने को मिली है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में, सोना 1823 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।  

सोना वायदा कीमतों में हानि

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 136 रुपये की हानि के साथ 48,264 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 136 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की हानि के साथ 48,264 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 7,866 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में हानि दर्ज होने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,824 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 301 रुपये की गिरावट के साथ 69,380 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 301 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,380 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 10,532 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.53 प्रतिशत की हानि के साथ 26.26 डॉलर प्रति औंस रह गया।

कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 29 रुपये की गिरावट के साथ 5,352 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 29 रुपये अथवा 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,352 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 2,207 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चातेल कीमतों में गिरावट आने का मुख्य कारण कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यपारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 71.78 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 73.63 डॉलर प्रति बैरल हो गया। 

यह भी पढ़ें: विजय माल्‍या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के शेयर बेच सरकार ने की वसूली

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में हुई ऑटोमोबाइल्‍स की कीमतों में भारी कटौती, अल्‍टो व वैगन आर की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

यह भी पढ़ें:  महामारी की दूसरी लहर के बीच देश में घरों की बिक्री बढ़ी...

यह भी पढ़ें: अब तक के सबसे बड़े IPO के लिए Paytm ने आज किया ये काम, जुटाएगी 16600 करोड़ रुपये

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement