Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Rate Today: दो जून को आई खुशखबरी, सोना-चांदी हुआ बहुत सस्‍ता

Gold Rate Today: दो जून को आई खुशखबरी, सोना-चांदी हुआ बहुत सस्‍ता

चांदी की कीमत भी पिछले कारोबार के 72,127 रुपए प्रति किलोग्राम के बंद भाव के मुकाबले बुधवार को 1,291 रुपए टूटकर 70,836 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 02, 2021 17:03 IST
Good news Gold price falls Rs 116  sliver rs 1291 today 2 june citywise rate list
Photo:FILE PHOTO

Good news Gold price falls Rs 116  sliver rs 1291 today 2 june citywise rate list

नई दिल्‍ली। दो दिन की तेजी के बाद 2 जून को सोने-चांदी की कीमतों को लेकर खुशखबरी आई है। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 116 रुपए की हानि के साथ 48,772 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी। पिछले दिन के काराबोर में सोना 48,888 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार को सोने की कीमत 195 रुपये और मंगलवार को 285 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ी थी।

चांदी की कीमत भी पिछले कारोबार के 72,127 रुपए प्रति किलोग्राम के बंद भाव के मुकाबले बुधवार को 1,291 रुपए टूटकर 70,836 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,898 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव 27.74 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को कोमेक्स कारोबार में सोना 1,898 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जिसके बाद यहां सोने में कारोबार में कमजोरी दिखाई दी।  

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 88 रुपये की तेजी के साथ 49,513 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 88 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,513 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,495 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.13 प्रतिशत की हानि के साथ 1,902.50 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 369 रुपये की गिरावट के साथ 71,879 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 369 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,879 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,405 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.89 डॉलर प्रति औंस रह गया।

निकेल वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को निकेल वायदा भाव 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,338 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी होने वाले निकेल अनुबंध का भाव 8.60 रुपये यानी 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,338 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,940 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।

तांबा वायदा कीमतों में तेजी

घरेलू हाजिर बाजार की मांग में तेजी के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को तांबा की कीमत 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 769.20 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 2.15 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 769.20 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 4,123 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार बढ़ाने को दिया।

यह भी पढ़ें: 2021 में भारत से छिन जाएगा ये दर्जा.....

यह भी पढ़ें: वाहनों को मुफ्त में मिलेगा ईंधन, Reliance BP मोबिलिटी ने शुरू की सेवा

यह भी पढ़ें: नई मोटरसाइकिल खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, दाम में भारी कटौती

यह भी पढ़ें: जून के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में आया इतना बड़ा बदलाव

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement