नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में गिरावट से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 149 रुपये घटकर 44,350 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। इससे पहले मंगलवार को कारोबारी सत्र में सोना 44,499 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी आज 866 रुपये की गिरावट के साथ 64,607 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो मंगलवार को 65,473 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना मामूली तेजी के साथ 1729 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरता के साथ 25.12 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि महामारी के दोबारा पैर पसारने की चिंता के बीच डॉलर में तेजी के बावजूद सोने की कीमतों में यह गिरावट आई है।
सोना वायदा कीमतों में उछाल
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 139 रुपये उछलकर 44,785 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 139 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,785 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 7,741 लॉट के लिए कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,729.90 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार की मजबूत मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 242 रुपये उछलकर 65,214 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 242 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की हानि के साथ 65,214 रुपये प्रति किलो हो गई जिसमें 12,030 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.03 प्रतिशत की हानि के साथ 25.22 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
एल्युमीनियम वायदा कीमतों में मजबूती
हाजिर बाजार की मजबूत मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 174.10 रुपये प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 80 पैसे या 0.46 प्रतिशत सुधर कर 174.10 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 543 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
किसानों के बैंक खाते में जमा होंगे PM Kisan के 18,000 रुपये, पीएम मोदी ने की घोषणा
नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने PF में टैक्स फ्री निवेश की सीमा बढ़ाई
देश के टॉप-100 सबसे अमीर रीयल एस्टेट डेवलपर्स की लिस्ट जारी, जानिए कौन है शीर्ष स्थान पर
Petrol-diesel को GST मे लाने को तैयार सरकार, वित्त मंत्री ने दिया ये बयान
किसानों के लिए खुशखबरी, PM-Kisan के 6000 रुपये के अलावा बैंक खाते में आएगी और रकम!