नई दिल्ली। सोने और चांदी कीमतों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कमजोर वैश्विक रुख के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 152 रुपये की गिरावट के साथ 48,107 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 540 रुपये टूटकर 69,925 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,465 रुपये प्रति किलोग्राम था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव गिरावट के साथ 1,883 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.55 डॉलर प्रति औंस था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर की मजबूती के दबाव में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 167 रुपये की गिरावट के साथ 48,827 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 167 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,827 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,798 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,886.30 डॉलर प्रति औंस रह गई।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 519 रुपये की गिरावट के साथ 71,020 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 519 रुपये यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,020 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,331 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.68 डालर प्रति औंस रह गया।
तांबा वायदा कीमतों में गिरावट
घरेलू हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को तांबा की कीमत 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 738.30 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 4.70 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 738.30 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 4,842 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से यहां वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में गिरावट आई।
निकेल वायदा कीमतों में हानि
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को निकेल वायदा भाव 1.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,294.90 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी होने वाले निकेल अनुबंध का भाव 18.90 रुपये यानी 1.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,294.90 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,105 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में गिरावट आई।
एल्युमीनियम वायदा कीमतों में हानि
हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को एल्युमीनियम की कीमत 1.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 191.15 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये एल्युमीनियम का भाव 1.70 रुपये यानी 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 191.15 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 1,956 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों को गिरावट आई।
यह भी पढ़ें: 11 जून तक नहीं होगा यहां एक भी वाहन का उत्पादन, यह है वजह
यह भी पढ़ें: 10 जून को सारा अली खान करेंगी नया फोन पेश, देखकर खुश हो जाएंगे सभी
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी की इन गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट, जल्द करें ऑफर सीमित समय के लिये
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस बैंक ने पेश की कोविड हितैषी नीति