नई दिल्ली। रुपया कमजोर होने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार के कारोबार में सोना 161 रुपये की तेजी के साथ 52,638 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गय़ा। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,477 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी भी 800 रुपये की तेजी के साथ 68,095 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,295 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 161 रुपये की तेजी आई।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी मार्केट रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने कर्ज सस्ता रखने की नीति अभी आगे और लंबे समय तक जारी रखने का संकेत दिया है। इससे डॉलर अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष नरम पड़ गया और रुपये की कमजोरी से सोना चढ़ गया। घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती और अमेरिकी डॉलर में तेजी लौटने के कारण सोमवार को रुपये का आरंभिक लाभ घट गया और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 21 पैसे की गिरावट के साथ 73.60 रुपये प्रति डॉलर हो गई। अंतरराष्ट्रटीय बाजार में सोने का भाव गिरावट दर्शाता 1,960 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था जबकि चांदी का भाव मामूली तेजी के साथ 27.80 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था।