नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय कारोबारियों की ओर से दिवाली के त्योहार के बाद कमजोर मांग के चलते शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए गिरकर 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों की छिटपुट पूछताछ के कारण चांदी की कीमत में सुधार हुआ और यह 50 रुपए तेज होकर 40,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
कारोबारियों ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्तर पर सोना कमजोर हुआ है। इसके अलावा स्थानीय कारोबारियों और विक्रेताओं की ओर से मांग में कमी हाजिर बाजार में सोने की कीमत गिरने का मुख्य कारण रहा। वैश्विक बाजार में कल न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.75 प्रतिशत गिरकर 1,280 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी भी 1.34 प्रतिशत फिसलकर 17.00 डॉलर प्रति औंस रही।
घरेलू बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपए गिरकर क्रमश: 30,650 और 30,500 प्रति दस ग्राम पर रहा। गुरुवार को दीपावली के मौके पर हुए विशेष मुहूर्त कारोबार में कीमती धातु के दामों में 250 रुपए की गिरावट देखी गई थी। विश्वकर्मा पूजा के मद्देनजर शुक्रवार को बाजार बंद रहे। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी की कीमत 24,700 रुपए पर स्थिर रही।
वहीं, दूसरी ओर चांदी 50 रुपए सुधर कर 40,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। जबकि सटोरियों का समर्थन हासिल होने के अभाव में साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 25 रुपए की गिरावट के साथ 39,875 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहा।