नई दिल्ली। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तीखी जुबानी जंग ने सोने की चमक बढ़ा दी है। सुरक्षित निवेश के लिए पीली धातु की मांग बढ़ने से इसका भाव आज घरेलू बाजार में 30,000 रुपए के स्तर को पार कर गया। स्थानीय खरीद के समर्थन से सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में 130 रुपए वृद्धि हुई। इसके साथ ही सोना अपने तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपए बढ़कर 30,020 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का निर्माताओं की खरीद से चांदी का भाव 60 रुपए बढ़कर 40,130 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच जियो-पॉलिटीकल टेंशन बढ़ने की वजह से निवेशकों के बीच सोने की मांग अचानक बढ़ गई है। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की लगातार खरीदारी से भी इसकी कीमतों को मजबूती मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में आज सोना 0.09 प्रतिशत मजबूत होकर 1286.90 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी 0.03 प्रतिशत मजबूती के साथ 17.10 डॉलर प्रति औंस हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 130 रुपए की वृद्धि के बाद क्रमश: 30,020 रुपए और 29,870 रुपए प्रति दस ग्राम बोली गई। इससे पहले 22 अप्रैल को सोने ने यह स्तर छुआ था। पिछले दो सत्रों में सोने की कीमतों में 540 रुपए की वृद्धि हुई थी। हालांकि गिन्नी का भाव 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
सोने की तरह ही चांदी तैयार का भाव भी आज 60 रुपए की तेजी के साथ 40,130 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 110 रुपए बढ़कर 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्कों का भाव बिना किसी बदलाव के 72,000 रुपए खरीद और 73,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा ही रहा।