नई दिल्ली। नए साल का स्वागत सोना नए रिकॉर्ड के साथ करने के मूड में है। इसमें रोज तेजी आ रही है। स्थानीय ज्वेलर्स की लगातार खरीदारी के बीच विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के चलते सोने की कीमत आज 100 रुपए की तेजी के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर 30,075 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। चांदी ने भी आज 39,000 का आंकड़ा पार कर लिया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने की वजह से चांदी 380 रुपए की तेजी के साथ 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक सकारात्मक रुख, जहां सोना कमजोर डॉलर की वजह से तीन हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया, की वजह से घरेलू बाजार में सोने के प्रति रुख मजबूत बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1284.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं चांदी भी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.57 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वेलर्स की लगातार खरीदारी की वजह से भी सोने की कीमतों को बल मिला है।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव आज 100-100 रुपए की तेजी के बाद क्रमश: 30,075 रुपए और 29,925 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए। सोने का यह भाव इससे पहले 6 दिसंबर को देखे गए थे। पिछले तीन सत्रों में सोने में 290 रुपए की तेजी आ चुकी है। सीमित कारोबार में गिन्नी का भाव भी 100 रुपए बढ़कर आज 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम हो गया।
सोने की राह पर चलते हुए चांदी तैयार भी आज 380 रुपए की तेजी के साथ 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 245 रुपए बढ़कर 38,340 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्कों का भाव भी 1000 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 72,000 रुपए लिवाल और 73,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा रहा।