Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने और चांदी में तेज गिरावट, जानिए आज कहां पहुंची कीमतें

सोने और चांदी में तेज गिरावट, जानिए आज कहां पहुंची कीमतें

पिछले 2 दिनों में सोना 764 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। वहीं इस दौरान चांदी 2556 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है। इससे पहले लगातार 3 दिन कीमतों में बढ़त देखने को मिली थी। बीते दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 15, 2020 18:06 IST
सोने और चांदी की...
Photo:FILE

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में आज तेज गिरावट देखने को मिली है। रुपये के मूल्य में डॉलर के मुकाबले सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गयी। 

क्या रही आज की कीमत

आज के कारोबार में सोने की कीमत 631 रुपये की गिरावट के साथ 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई हैं। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,998 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके साथ ही चांदी की भी कीमतों में भी तेज गिरावट देखने को मिली, आज के कारोबार में चांदी  1,681 रुपये गिरकर 62,158 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी। पिछले दिन का बंद भाव 63,839 रुपये था। 

2 दिन में कितने घटे दाम
पिछले 2 दिनों में सोना 764 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। वहीं इस दौरान चांदी 2556 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है। इससे पहले लगातार 3 दिन कीमतों में बढ़त देखने को मिली थी। बीते दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी। अगस्त के महीने में सोना 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 80 हजार रुपये प्रति किलो की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गई थी। महामारी की वजह से अर्थव्यवस्थाओं में अनिश्चितता को देखते हुए निवेशकों ने सोने और चांदी में निवेश बढ़ाया था, जिससे कीमतों में उछाल देखने को मिला था। 

कैसा रहा वायदा कारोबार
दूसरी तरफ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 136 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 50,381 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस अनुबंध में 14,802 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई। न्यूयार्क में सोना 0.46 प्रतिशत बढ़कर 1,903.40 डालर प्रति औंस हो गया। वहीं विदेशी संकेतों के कारण स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 565 रुपये यानी 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,107 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 15,770 लॉट के लिये कारोबार किया गया। न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.38 डालर प्रति औंस हो गयी। 

ALSO READ

महिलाओं के खाते में 2.20 लाख जमा कर रही है सरकार? सोशल मीडिया पर चल रही इस खबर की जानिए सच्चाई

वायु प्रदूषण: दिल्ली-NCR में हालात 'बहुत खराब', 65% घरों के लोगों को होने लगीं ये परेशानियां

प्राइवेट सेक्टर के इस बड़े बैंक ने घटाई FD पर ब्याज दरें, जानिए नए रेट

AI ट्रिपल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement