नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले हफ्ते (6 कारोबारी दिन) सोने की कीमतों में करीब 900 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमतों में 650 रुपए प्रति किलो की जोरदार तेजी देखने को मिली है। दरअसल कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर पाबंदी और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से विदेशी बाजारों में सोने और चांदी में बड़ा उछाल देखने को मिला। जिससे सोने की कीमतें 3 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई।
सोना 900 रुपए और चांदी हुई 650 रुपए महंगी
- पिछले हफ्ते चांदी के तैयार भाव सप्ताहांत में 650 रुपए की तेजी के साथ 44,700 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 505 रुपये की तेजी के साथ 43,900 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए है।
- चांदी सिक्कों के भाव भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।
- दूसरी ओर 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की पिछले सप्ताह 30,850 रुपए और 30,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरुआत हुई।
- हालांकि काले धन पर अंकुश और राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के मद्देनजर विदेशी बाजारों में मजबूती के रूख के बाद जल्द ही इनकी कीमत तीन वर्ष के उच्चतम स्तर क्रमश: 31,750 रुपए और 31,600 रुपए प्रति 10 ग्राम की उंचाई को छू गई।
ऊपरी स्तरों पर हुई मुनाफावसूली का दिखा असर
- हफ्ते के बीच में सोने और चांदी के भाव को ऊंचे स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और इसमें थोड़ी कमी आई और पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर क्रमश: 31,150 रुपए और 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
- इस प्रकार पिछले सप्ताहांत के मुकाबले इस बार बंद भाव अपरिवर्तित रहा।
- गिन्नी के भाव भी सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में 24,600 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।