नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में भी शुक्रवार को सोना 222 रुपए की गिरावट के साथ 43,358 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी दिवस में सोना 43,580 रुपाए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच चांदी की कीमत भी 60 रुपए के नुकसान के साथ 48,130 रुपए प्रति किग्रा रह गई, जो पहले 48,190 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम घटने से 24 कैरेट हाजिर सोने के भाव में 222 रुपए की हानि दर्ज हुई। उन्होंने कहा कि रुपए के मूल्य में गिरावट आने के कारण सोने की कीमतों में आगे और गिरावट देखने को नहीं मिल सकती है।
दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग 50 पैसे कमजोर हो गया था। उन्होंने सोने की कीमतों में गिरावट आने का एक और कारण निवेशकों के बांड जैसे सुरक्षित निवेश के विकल्प की ओर रुख करना बताया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव में नरमी थी और इनके भाव क्रमश: 1,632 डॉलर प्रति औंस और 17.25 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।