नई दिल्ली। विदेशों में सुस्ती तथा स्थानीय आभूषण निर्माताओं की तरफ से मांग कम आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 155 रुपए कमजोर होकर 29,510 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग उतरने से 480 रुपए टूटकर 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
कारोबारियों का कहना है कि मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग में कमी आने से सोने की कीमतें नरम हुईं। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने के निर्णय के बाद महंगी धातुओं की मांग में कमी आई है। न्यूयॉर्क में कल सोना 0.22 प्रतिशत गिरकर 1,252.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.06 प्रतिशत लुढ़ककर 15.80 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 155 रुपए कमजोर होकर क्रमश: 29,510 रुपए तथा 29,360 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। पिछले दो कारोबारी दिवस में यह 256 रुपए मजबूत हुआ था। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही।
चांदी भी सोना की तरह 480 रुपए गिरकर 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 440 रुपए टूटकर 37,020 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर टिके रहे। लिवाल 70 हजार रुपए और बिकवाल 71 हजार रुपए प्रति सैंकड़ा रहा।