नई दिल्ली। विदेशों में कमजोर रुख और स्थानीय ज्वेलर्स की ओर से मांग कमजोर पड़ने की वजह से आज सर्राफा बाजार में सोने का भाव घट गया। सोने की कीमत आज 150 रुपए कमजोर होकर 30,950 रुपए प्रति दस ग्राम बोली गई। चांदी भी आज 40 हजार से नीचे आ गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी आज 270 रुपए टूटकर 39,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय ज्वेलर्स की ओर से मांग घटने के कारण सोने की कीमतें आज नीचे आ गईं। इसके अलावा डॉलर के तीन साल के निचले स्तर से उबरने के कारण वैश्विक स्तर पर सोने में आई नरमी से भी घरेलू बाजार पर प्रभाव पड़ा। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना कल 0.85 प्रतिशत गिरकर 1,326.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 1.19 प्रतिशत टूटकर 16.98 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के रिकॉर्ड प्रदर्शन के कारण भी निवेशक सर्राफा में कम दिलचस्पी ले रहे हैं और इसका धारणा पर नकारात्मक असर हुआ।
स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत व 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150-150 रुपए टूटकर क्रमश: 30,950 रुपए और 30,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। पिछले छह कारोबारी सत्र में यह 625 रुपए मजबूत हुआ था। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही।
चांदी हाजिर 270 रुपए गिरकर 39,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 365 रुपए लुढ़ककर 38,960 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर ही टिके रहे। सिक्का लिवाल 74 हजार रुपए तथा सिक्का बिकवाल 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे।