Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कमजोर वैश्विक संकेतों से 200 रुपए टूटा सोना, चांदी में आई मामूली तेजी

कमजोर वैश्विक संकेतों से 200 रुपए टूटा सोना, चांदी में आई मामूली तेजी

वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रुख के बीच मांग में नरमी के चलते स्थानीय सराफा बाजार में सोने के भाव आज 200 रुपए टूटकर 29,050 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: December 05, 2016 20:09 IST
कमजोर वैश्विक संकेतों से 200 रुपए टूटा सोना, चांदी में आई मामूली तेजी- India TV Paisa
कमजोर वैश्विक संकेतों से 200 रुपए टूटा सोना, चांदी में आई मामूली तेजी

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रुख के बीच मांग में नरमी के चलते स्थानीय सराफा बाजार में सोने के भाव आज 200 रुपए टूटकर 29,050 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए।

कारोबारियों का कहना है कि नोटबंदी के बाद मौजूदा नकदी संकट का असर घरेलू हाजिर बाजार पर दिखा। जौहरियों व खुदरा विक्रेताओं की मांग कमजोर ने भी सोने के भाव पर असर डाला।

यह भी पढ़ें : बैंक FD से ज्‍यादा पाना चाहते हैं रिटर्न तो कंपनी FD में करें निवेश

तस्‍वीरों में देखें क्‍यों सबसे अच्‍छा विकल्‍प है Gold Bond

Gold Bond

gold1IndiaTV Paisa

gold2IndiaTV Paisa

gold3IndiaTV Paisa

Gold4IndiaTV Paisa

वहीं औद्योगिक व सिक्का निर्माताओं की बढ़ी मांग के कारण चांदी 200 रुपए चढ़कर 41,200 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.64 प्रतिशत टूटकर 1,169.60 डालर प्रति औंस रहा।

दिल्‍ली में ये रहे भाव

राष्ट्रीय राजधानी में सोने 99.9 प्रतिशत व 99.5 प्रतिशत शुद्ध के भाव 200 रुपए टूटकर क्रमश: 29,050 रुपए व 28,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। शनिवार को सोने के भाव 250 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़े थे। वहीं गिन्नी के भाव 24,400 रपये प्रति आठ ग्राम रहे।

वहीं दूसरी ओर चांदी तैयार के भाव 200 रुपए चढ़कर 41,200 रपये प्रति किलो व चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 40 रुपए चढ़कर 40,365 रुपए प्रति किलो रहे। चांदी सिक्का के भाव 74,000-75000 रुपए (लिवाल-बिकवाल) प्रति सैकड़ा रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement