नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख और रुपए के मजबूत होने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 51 रुपए घटकर 40,688 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। मंगलवार को सोना 40,739 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
बुधवार को चांदी की कीमत भी 472 रुपए की गिरावट के साथ 47,285 रुपए प्रति किलो रह गयी जो इससे पूर्व कारोबारी सत्र में 47,757 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'डॉलर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव में 51 रुपए नरम पड़ गया।'