नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और स्थानीय ज्वेलर्स की खरीदारी घटने से सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50 रुपए घटकर 32,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इसके साथ ही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के चलते चांदी भी 50 रुपए टूटकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय ज्वेलर्स और रिटेलर्स की मांग में गिरावट आने और वैश्विक स्तर पर रुख कमजोर रहने की वजह से सोने की कीमतों पर दबाव आया है। फेडरल रिजर्व द्वारा वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रति चिंता जताने के बाद निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश के लिए सोने से हटा है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना 0.11 प्रतिशत गिरकर 1220.80 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं दूसरी ओर चांदी भी 0.21 प्रतिशत टूटकर 14.46 डॉलर प्रति औंस हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत सोने का भाव 50-50 रुपए घटकर क्रमश: 32,100 रुपए और 31,950 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पहले शनिवार को सोने की कीमत में 135 रुपए का उछाल आया था। हालांकि गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
सोने की तरह ही आज चांदी हाजिर भी 50 रुपए टूटकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव मामूली 3 रुपए टूटकर 37,020 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। हालांकि चांदी सिक्कों का भाव भी अपने पूर्वस्तर 73,000 रुपए खरीद और 74,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा रहा।