नई दिल्ली। रुपये के अवमूल्यन से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 112 रुपये बढ़कर 44,286 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 44,174 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी की कीमत भी बुधवार को 126 रुपये बढ़कर 44,174 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पहले मंगलवार को चांदी 66,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मामूली कमजोरी के साथ 1711 डॉलर प्रति औंस और चांदी 25.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्यूरिटी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स पर सोना मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। शेयर बाजारों में तेजी और डॉलर की मजबूती ने कीमती धातुओं में इस तेजी को सीमित कर दिया।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,732 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 125 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,732 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,228 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,713.00 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 620 रुपये की गिरावट के साथ 66,860 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 620 रुपये यानी 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,860 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,150 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.86 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 171.
55 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 85 पैसे अथवा 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 171.55 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 1,061 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे यहां एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट आई।
तांबा वायदा कीमतों में गिरावट
घरेलू बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को तांबा वायदा भाव 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 669.35 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 5.90 रुपये यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 669.35 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 3,727 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग को देखते हुए सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से तांबा वायदा कीमतों में गिरावट आई।
निकेल वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को निकेल वायदा भाव 1.06 प्रतिशत की हानि के साथ 1,166.90 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये निकेल का भाव 12.50 रुपये यानी 1.06 प्रतिशत की हानि के साथ 1,166.90 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 1,960 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें: महिलाएं इस बैंक में जरूर खुलवाएं बचत खाता, मिलेगा अधिकतम 7 प्रतिशत तक ब्याज
यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने लॉन्च की नई सर्विस JioBusiness
यह भी पढ़ें: महामारी ने तोड़ी कमर, पिछले 11 महीनों में 10 हजार से ज्यादा कंपनियों पर लगे ताले
यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर की कीमत 7 साल में हुई डबल, petrol-diesel पर टैक्स कलेक्शन में हुई 459% की वृद्धि