नई दिल्ली। वैश्विक कीमतों में वृद्धि के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 285 रुपये की तेजी के साथ 48,892 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी। पिछले दिन के काराबोर में सोना 48,607 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद दुआ था। चांदी की कीमत भी पिछले कारोबार के 70,898 रुपये प्रति किलोग्राम से 952 रुपये बढ़कर 71,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक बाजार में सोना 1,912 डॉलर प्रति ओंस के साथ आगे बढ़ रहा था, जबकि चांदी की कीमत 28.32 डॉलर प्रति ओंस पर स्थिर रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (वस्तु) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को कोमेक्स कारोबार में सोना 1,912 डॉलर प्रति ओंस के साथ आगे बढ़ रहा था। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसवियल सविर्सिज के उपाध्यक्ष- जिंस शोध- नवनीत दमाणी ने कहा कि सोने का दाम गत सप्ताह पहुंचे पांच माह के उच्च स्तर पर ही कारोबार कर रहे थे। डॉलर के नरम पड़ने से उन्हें समर्थन प्राप्त हुआ।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 251 रुपये की तेजी के साथ 49,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 251 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,011 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,912 डॉलर प्रति औंस हो गई।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 1,002 रुपये की तेजी के साथ 72,900 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 1,002 रुपये यानी 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,900 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 11,883 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मांग में तेजी के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से चांदी वाायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.38 डॉलर प्रति औंस हो गया।
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चा तेल की कीमत 96 रुपये की तेजी के साथ 4,966 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 96 रुपये अथवा 1.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,966 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 10,535 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 2.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 68.11 डॉलर प्रति बैरल हो गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 1.96 प्रतिशत बढ़कर 70.68 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
यह भी पढ़ें: मई में वाहनों की बिक्री के आंकड़े आए सामने, Maruti और Tata ने बेचे इतने वाहन
यह भी पढ़ें:किसानों को मिला इफ्को की ओर से शानदार तोहफा
यह भी पढ़ें: ट्रांसपोर्ट मंत्रालय का बड़ा कदम, इन वाहनों को आरसी व नवीकरण शुल्क से मिलेगी छूट
यह भी पढ़ें: भारत के लिए आया नया अनुमान, Moody's ने कही ये बात
यह भी पढ़ें: PNB ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, ब्याज दर में की इतनी कटौती
यह भी पढ़ें: RBI ने किया इस बैंक का लाइसेंस रद्द, पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना हो चुकी है खत्म