Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने की कीमत में फ‍िर आई गिरावट, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे आपको इतने रुपये

सोने की कीमत में फ‍िर आई गिरावट, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे आपको इतने रुपये

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 134 रुपये की तेजी के साथ 48,082 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 10, 2021 17:21 IST
gold silver price big changes today check current  delhi mumbai chennai kolkata state wise list
Photo:INDIA TV

gold silver price big changes today check current  delhi mumbai chennai kolkata state wise list

नई दिल्‍ली। बुधवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में मामूली 38 रुपये की गिरावट आई और इसका भाव घटकर 47,567 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले मंगलवार को सोना 47,614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी की कीमत भी आज 783 रुपये टूटकर 68,884 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मंगलवार को चांदी का बंद थाव 69,667 रुपये प्रति किलोग्राम था।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटी के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में मामूली 38 रुपये की गिरावट आई है। बुधवार को भारतीय रुपया 3 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 72.84 पर बंद हुआ। अंतररार्ष्‍टीय बाजार में सोना 1834 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

हाजिर मांग के कारण सोना वायदा में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 134 रुपये की तेजी के साथ 48,082 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 134 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,082 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,418 लॉट के लिए  कारोबार किया गया।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.40 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,844.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें: महंगे Petrol-Diesel पर राहत देने के लिए धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 66 रुपये की हानि के साथ 69,630 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 66 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की हानि के साथ 69,630 रुपये प्रति किलो रह गई, जिसमें 13,426 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.43 डॉलर प्रति औंस चल रही थी।

यह भी पढ़ें: SBI ग्राहकों के लिए आई फायदे की खबर, फ्री में पाएं 2 लाख रुपये का कवर और घर बैठे बैंकिंग सेवा

गोल्‍ड ईटीएफ में जनवरी के दौरान हुआ 45% अधिक निवेश

निवेशको ने जनवरी, 2021 के दौरान गोल्‍ड ईटीएफ में 625 करोड़ रुपये का निवेश किया है। दिसंबर की तुलना में यह 45 प्रतिशत अधिक है। ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही है कि भविष्‍य में सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है, इस वजह से निवेशक इसमें पैसा लगा रहे हैं। जनवरी तक गोल्‍ड ईटीएफ में निवेश की गई कुल रकम 22 प्रतिशत बढ़कर 14,481 करोड़ रुपये हो गई है।  

यह भी पढ़ें: अब हर किसी को कराना होगा Aadhar authentication, तभी मिलेंगी ये सेवाएं

कोलकाता में रेट

SILVER RDY(BAR) : 69,500.00 (70,350.00) प्रति किग्रा।

SILVER RDY(PORTION) : 69,600.00 (70,450.00) प्रति क्रिग्रा।
GOLD(24-CARAT)RDY : 48,650.00 (48,850.00) प्रति 10 ग्राम।
GOLD(22-CARAT)RDY : 46,150.00 (46,350.00) प्रति 10 ग्राम।
HALLMARKET GOLD(22-CT) : 46,850.00 (47,050.00) प्रति 10 ग्राम।

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Voda Idea के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर, जल्‍द सभी को मिलेगी ये सर्विस

यह भी पढ़ें: Jio के 5 रुपये डेली से कम वाले धांसू प्लान, फ्री कॉलिंग और बंपर डेटा का मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें: Maruti Baleno, Ciaz, S-Cross और Ignis पर मिल रहा है बड़ा डिस्‍काउंट, फरवरी में खरीदना होगा फायदेमंद

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement