नई दिल्ली। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत मामूली 36 रुपये बढ़कर 47,509 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के अनुरूप घरेल बाजार में भी तेजी देखने को मिली है। इससे पहले बुधवार को सोने की कीमत 47,473 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी गुरुवार को 454 रुपये उछलकर 69,030 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि बुधवार को चांदी का बंद भाव 68,576 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1844 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.18 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सोना वायदा कीमतों में आई गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,954 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 59 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,954 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,279 लॉट के लिए कारोबार किया गया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,843 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी वायदा में आया उछाल
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 24 रुपये की तेजी के साथ 68,950 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 24 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,950 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 13,039 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
यह भी पढ़ें: 14 फरवरी से शुरू होगा इन मार्गों पर सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन...
तांबा वायदा कीमतों में गिरावट
घरेलू बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को तांबा वायदा भाव 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 635.70 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 1.65 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 635.70 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 4,998 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे मुख्यत: तांबा वायदा कीमतों में गिरावट आई।
यह भी पढ़ें: 15 फरवरी से अनिवार्य होने वाले FASTag को लेकर NHAI ने की बड़ी घोषणा, अब नहीं होगी इसकी जरूरत
कमजोर मांग से निकेल वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को निकेल की कीमत 0.4 प्रतिशत की गिररावट के साथ 1,353 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में निकेल के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 5.
50 रुपये अथवा 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,353 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 2,629 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: यहां निकेल वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें: SBI customers के लिए आई Good news, State Bank of India ने लॉन्च की ये नई और हेल्पफुल सर्विस
एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 165.
40 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 35 पैसे अथवा 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 167.10 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 943 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे मुख्यत: यहां एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट आई।
यह भी पढ़ें: अब हर किसी को कराना होगा Aadhar authentication, तभी मिलेंगी ये सेवाएं