नई दिल्ली। क्रिसमस की छुट्टी और लंबे सप्ताहंत की वजह से बाजार में भीड़भाड़ रहने की वजह से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 25 रुपए बढ़कर 29,875 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत भी 40 रुपए की तेजी के साथ 38,700 रुपए प्रति किलो हो गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों से संकेतों के अभाव के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी रही। क्रिसमस के कारण विदेशों में बाजार बंद रहे। दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता के सोने का भाव 25 - 25 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,875 रुपए और 29,725 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। शनिवार को सोने में 165 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि, छिटपुट सौदों के कारण गिन्नी 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित रही।
सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 40 रुपए बढ़कर 38,700 रुपए प्रति किलो हो गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 37,955 रुपए प्रति किलो पर अपरिवर्तित रही। चांदी सिक्का 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बोला गया।