नई दिल्ली। वैश्विक कमजोरी और स्थानीय मांग में गिरावट के चलते रक्षा बंधन के त्योहार से ठीक दो दिन पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए कमजोर होकर 29420 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पहले शुक्रवार को सोने की कीमतों में 190 रुपए की तेजी आई थी। चांदी भी सोने का अनुसरण करते हुए 39 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गई। इसका भाव 825 रुपए घटकर 38,325 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया।
वैश्विक बाजार में कल न्यूयॉर्क में पीली धातु 0.75 प्रतिशत घटकर 1,258.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसी तरह सफेद धातु भी 2.49 प्रतिशत टूटकर 16.24 डॉलर प्रति औंस बोली गई। कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक बाजार में कमजोर रुख से घरेलू बाजार में भी कीमती धातुओं पर दबाव पड़ा है। स्थानीय आभूषण निर्माताओं की खरीद कमजोर पड़ने से भी पीली धातु में गिरावट को बल मिला है। इसी तरह, सिक्का निर्माताओं तथा उद्योग जगत की मांग घटने से चांदी कमजोर हुई है।
स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200-200 रुपए घटकर क्रमश: 29,420 रुपए और 29,270 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 825 रुपए टूटकर 38,325 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक आधार पर आपूर्ति वाली चांदी 910 रुपए टूटकर 37,260 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि, सिक्कों के भाव टिके रहे। सिक्का लिवाल 72 हजार रुपए प्रति सैकड़ा तथा सिक्का बिकवाल 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे।