नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख और घरेलू आभूषण कारोबियों की नरम मांग के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 190 रुपए और घटकर 32,210 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। वहीं दूसरी ओर सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कम उठाव से चांदी भी 100 रुपए गिरकर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
कारोबारियों का कहना है कि डॉलर में मजबूती से पीली धातु की कीमतों पर दबाव बढ़ रहा है और यह पांच हफ्ते के निम्न स्तर के करीब आ गई है। इसके अतिरिक्त, घरेलू आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग ने भी कीमतों पर दबाव डाला है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.48 प्रतिशत गिरकर 1,316.30 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 0.27 प्रतिशत टूटकर 16.47 डॉलर प्रति औंस पर रही।
राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 190-190 रुपए टूटकर क्रमश: 32,210 रुपए और 32,060 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कल सोने में 50 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही।
चांदी हाजिर 100 रुपए गिरकर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम, जबकि साप्ताहिक डिलिवरी भी 220 रुपए टूटकर 39,205 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 75,000 रुपए और 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।