नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक कारणों की वजह से बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 150 रुपए टूटकर 31,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसके अलावा स्थानीय ज्वेलर्स की ओर से मांग घटने की वजह से भी कीमती धातु की कीमत पर दबाव रहा। सीमित कारोबार के दौरारन चांदी हाजिर का भाव 37,450 रुपए पर स्थिर रहा, जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 443 रुपए घटकर 36,219 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं के कमजोर होने से निवेशकों का रुख बदला है। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वेलर्स और रिटेलर्स की घटी मांग ने भी कीमतों पर दबाव बनाया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुधवार को सिंगापुर में सोना 0.80 प्रतिशत घटकर 1201.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं चांदी भी 0.11 प्रतिशत टूटकर 14.07 डॉलर प्रति औंस रह गया।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150-150 रुपए घटकर क्रमश: 31,900 रुपए और 31,750 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपए घटी थी। हालांकि, गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,800 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर बना रहा।
चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 443 रुपए टूटकर 36,219 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया, जबकि चांदी हाजिर का भाव 37,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा। चांदी सिक्कों का भाव भी दबाव में रहा और 1000 रुपए घटकर यह 73,000 रुपए खरीद और 74,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा हो गया।