Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 4 घंटे में लोगों ने खरीदा 4,000 किलो सोना, चुकाए 10 हजार रुपए तक अधिक दाम

4 घंटे में लोगों ने खरीदा 4,000 किलो सोना, चुकाए 10 हजार रुपए तक अधिक दाम

सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की। इसके बाद लोग नोटों का बैग भरकर ज्वैलरी की दुकान पर पहुंच गए। मंगलवार को लोगों ने 4 टन सोना खरीदा।

Dharmender Chaudhary
Updated : November 10, 2016 12:56 IST
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार की शाम 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा के तुरंत बाद लोग नोटों का बैग भरकर ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंच गए। सोना खरीदने की ऐसी होड़ शायद ही पहले कभी देखी और सुनी होगी। लोगों ने आधी रात तक सोने की खरीदारी की। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन ये सच है की करीब 4 घंटे (8 से 12 बजे) में लोगों ने मंगलवार को 4 टन सोने की खरीदारी की। इसकी कीमत करीब 1600 करोड़ रुपए के आसपास बैठेगी। यही नहीं इसके लिए ज्वैलर्स ने 10,000 रुपए तक अधिक कीमत ग्राहकों से वसूली। यानी 31,900 रुपए पवाला सोना 40,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका है।

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) के निदेशक अशोक मीनावाला ने कहा कि

देशभर से मिल रही रिपोर्टों के अनुसार मंगलवार रात सर्राफा कारोबार करीब 200 प्रतिशत पर पहुंच गया। औसतन उद्योग प्रतिदिन दो टन का कारोबार करता है।

मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार जैन ने कहा कि

मांग और आपूर्ति के अंतर की वजह से घरेलू बाजार में सोना चढ़ा है। यहां सोने ऊंचे प्रीमियम पर बिक रहा है। जैन ने कहा, सोने का भाव 31,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर चल रहा है। हालांकि, बाजार में सोना 10,000 रुपए के प्रीमियम पर बिक रहा है। इस तरह सोना करीब 40,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर बेचा जा रहा है।

इंडस्ट्री ने मोदी के फैसले का किया स्वागत

  • ज्वैलरी इंडस्ट्री ने सरकार के 1,000 और 500 का नोट बंद करने के फैसले का स्वागत किया है।
  • इंडस्ट्री ने कहा कि यह कर चोरी रोकने और अनुपालन में सुधार की दृष्टि से एक साहसी कदम है।
  • वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के प्रबंध निदेशक सोमसंदरम पीआर ने कहा, ऊंचे मूल्य की करेंसी को बंद कर सरकार ने एक निर्णायक कदम है।
  • यह टैक्स चोरी रोकने तथा अनुपालन में सुधार की दृष्टि से एक अच्छा कदम है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसकी घोषणा के बाद लोग रात को आभूषण की दुकानों पर जुटे रहे।
  • दुकानें मध्यरात्रि तक खुली रहीं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement