Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. डॉलर के कमजोर होने से सोने की बढ़ी मांग, भाव 150 रुपए उछलकर हुआ 29,850 रुपए प्रति दस ग्राम

डॉलर के कमजोर होने से सोने की बढ़ी मांग, भाव 150 रुपए उछलकर हुआ 29,850 रुपए प्रति दस ग्राम

डॉलर के कमजोर होने तथा विदेशों में मजबूत रुख और स्‍थानीय आभूषण निर्माताओं की ताजा खरीद से सोना 150 रुपए उछलकर 29,850 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

Abhishek Shrivastava
Published : August 24, 2017 15:50 IST
डॉलर के कमजोर होने से सोने की बढ़ी मांग, भाव 150 रुपए उछलकर हुआ 29,850 रुपए प्रति दस ग्राम
डॉलर के कमजोर होने से सोने की बढ़ी मांग, भाव 150 रुपए उछलकर हुआ 29,850 रुपए प्रति दस ग्राम

नई दिल्‍ली। डॉलर के कमजोर होने तथा विदेशों में मजबूत रुख और स्‍थानीय आभूषण निर्माताओं की ताजा खरीद से सोना आज 150 रुपए उछलकर 29,850 रुपए प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही सोने में दो दिन से आ रही गिरावट थम गई। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंड जुटाने की इच्‍छा जताने के बाद अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आई। डॉलर में कमजोरी का मतलब है कि सोने की मांग बढ़ेगी, जो उतार-चढ़ाव के समय में निवेशकों को बेहतर रिटर्न देता है।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की मांग निकलने से चांदी भी 200 रुपए उछलकर 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। कारोबारियों का कहना है कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में त्‍योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्‍थानीय आभूषण निर्माताओं की ताजा खरीदारी से कीमती धातुओं में तेजी लौटी है। वैश्विक स्‍तर पर कल के कारोबार में न्‍यूयॉर्क में सोना 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,290.30 डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी 0.59 प्रतिशत उछलकर 17.08 डॉलर प्रति औंस हो गई।

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव क्रमश: 150-150 रुपए की मजबूती के साथ क्रमश: 29,850 रुपए और 29,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी प्रति नग (आठ ग्राम) 24,500 रुपए पर अपरिवर्तित रही। सोने की ही तरह चांदी तैयार 200 रुपए और मजबूती के साथ 40,200 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 25 रुपए की तेजी के साथ 39,045 रुपए प्रति किग्रा हो गई। हालांकि चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा लिवाल 73,000 और बिकवाल 74,000 रुपए पर स्थिरता का रुख लिए पूर्वस्तर पर ही बंद हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement