Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शादी-विवाह की मांग से सोना आज हुआ 30,450 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी हुई 125 रुपए प्रति किग्रा सस्‍ती

शादी-विवाह की मांग से सोना आज हुआ 30,450 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी हुई 125 रुपए प्रति किग्रा सस्‍ती

आभूषण विक्रेताओं ने शादी-विवाह के लिए सोने की मांग बढ़ा दी, जिससे दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना तेजी के साथ 30,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Abhishek Shrivastava
Published : November 08, 2017 17:48 IST
शादी-विवाह की मांग से सोना आज हुआ 30,450 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी हुई 125 रुपए प्रति किग्रा सस्‍ती
शादी-विवाह की मांग से सोना आज हुआ 30,450 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी हुई 125 रुपए प्रति किग्रा सस्‍ती

नई दिल्ली। सोने में लगातार दूसरे दिन भी तेजी आई। विदेशों में सुधार के संकेतों के आधार पर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं ने शादी-विवाह के लिए सोने की मांग बढ़ा दी, जिससे दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 60 रुपए की तेजी के साथ 30,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव घटने से चांदी 125 रुपए घटकर 40,575 रुपए प्रति किलो पर आ गई।

8 नवंरब 2016 यानि नोटबंदी की घोषणा वाले दिन सोने का भाव 30,850 रुपए प्रति दस ग्राम था और चांदी का भाव उस दिन 43,850 रुपए प्रति किलोग्राम था। उस दिन की तुलना यदि हम आज करें तो सोना और चांदी दोनो ही सस्‍ते हुए हैं। उस दिन की तुलना में सोना 400 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 3,275 रुपए प्रति किलोग्राम सस्‍ती हुई है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में चालू शादी-विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई। कल सोना 255 रुपए सुधर कर 30,390 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.20 प्रतिशत बढ़कर 1,277.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.38 प्रतिशत बढ़कर 16.97 डॉलर प्रति औंस हो गई।

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 60-60 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,450 रुपए और 30,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए। कल सोने में 255 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि, सीमित सौदों के बीच गिन्नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित बंद हुआ।

दूसरी ओर चांदी हाजिर 125 रुपए की गिरावट के साथ 40,575 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 150 रुपए घटकर 39,675 रुपए प्रति किलो रह गई। हालांकि चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के कल के स्तर पर स्थिर रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement