नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 78 रुपए उछलकर 43,513 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने कहा कि कोरोनावायरस के चीन से बाहर अन्य देशों में भी पैर पसारने की चिंता बढ़ने से सोने की मांग सुरक्षित निवेश के लिए बढ़ गई है, जिससे इसकी कीमतों में इजाफा हुआ है। इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 43,435 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
सोने की तरह ही चांदी के दाम में भी गुरुवार को उछाल देखने को मिला। चांदी का भाव 35 रुपए बढ़कर 48,130 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पहले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को चांदी का भाव 48,095 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में रिकवरी लैटने से दिल्ली में भी 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में गुरुवार को 78 रुपए का उछाल आया। कोरोनोवायरस के नए मामलों की संख्या बढ़ने से बढ़ी चिंता के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत ऊंची बनी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। न्यूयॉर्क में सोना 1649 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।