नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के संकेत से स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 328 रुपए बढ़कर 39,028 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में कीमती धातु का दाम 38,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 328 रुपए बढ़ गया। वैश्विक बाजारों की तेजी से इसमें मजबूती रही।
सोने के साथ ही चांदी के दाम में भी 748 रुपए प्रति किलो की वृद्धि दर्ज की गई। चांदी मंगलवार को 748 रुपए बढ़कर 45,873 रुपए किलो हो गई। इससे पिछले दिन यह 45,125 रुपए किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली नरम रहकर 1,470 डॉलर प्रति औंस और चांदी मजबूती के साथ 17.10 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।
पटेल ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते की समाचारों से वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव बना रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव नीचे में 1,470 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहा। कारोबारियों की नजर दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच होने वाले व्यापार समझौते पर है।