नई दिल्ली। विदेशों में सकारात्मक रुख और स्थानीय ज्वैलर्स की खरीद बढ़ने से आज सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए मजबूत होकर 30,850 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी भी 300 रुपए उछलकर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
कारोबारियों का कहना है कि निवेशक अमेरिका में संभावित ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अंदाजा लगाने के लिए महंगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी वजह से डॉलर कमजोर हुआ है और इससे सोने में सकारात्मक रुख बना है। न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.79 प्रतिशत बढ़कर 1303.30 डॉलर प्रति औंस हो गया, वहीं चांदी भी 1.02 प्रतिशत बढ़कर 17.41 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसके अलावा चालू त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स द्वारा खरीद करने से भी कीमती धातुओं की कीमतों को बल मिला है।\
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत सोने का भाव 50-50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,850 रुपए और 30,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। कल के कारोबार में सोना 30 रुपए सस्ता हुआ था। हालांकि गिन्नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर ही बना रहा।
चांदी तैयार भी 300 रुपए की तेजी के साथ 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव भी 15 रुपए बढ़कर 40,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्कों का भाव 74,000 रुपए खरीद और 75,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा स्थिर रहा।