![Gold rises marginally by Rs 6, silver falls Rs 58](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Gold rises marginally by Rs 6, silver falls Rs 58
नई दिल्ली। सोने का भाव मंगलवार को छह रुपए की नाम मात्र की बढ़त के साथ 42,958 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 42,952 पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 58 रुपए टूटकर 46,213 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। सोमवार को चांदी का बाजार भाव 46,271 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव छह रुपए मजबूत हुआ। रुपए में लगातार गिरावट के बीच सोना मजबूत हुआ। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया दिन में कारोबार के दौरान करीब 24 पैसे कमजोर था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,595 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 16.76 डॉलर प्रति औंस पर थी। पटेल ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और अन्य प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा नरम मौद्रिक रुख अपनाने की संभावना के बीच सोना मजबूत हुआ है।