नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में तेजी के कारण घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए की उछाल के साथ 29,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। ज्वैलर्स की खरीदारी से भी कीमतों को सहारा मिला है। सोने की कीमतों में तेजी का यह दौर 28 जनवरी को शुरू हुआ तब से लेकर अब तक कीमतों में 600 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
वहीं इंडस्ट्रीयल और सिक्का बनाने वालों की ओर बढ़ी मांग के कारण चांदी 42 हजार रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 300 रुपए चढ़कर 42,200 रुपए प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत विदेशी रुख के अलावा घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी से सोने की कीमतो में उछाल देखने को मिल रहा है। ज्वैलर्स वेडिंग डिमांड को पूरा करने के लिए खरीदारी कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जोरदार उछाल
- सिंगापुर में सोना 0.59 फीसदी चढ़कर 1208.50 डॉलर प्रति औंस हुआ।
- मंगलवार को न्यूयॉर्क में सोने की कीमतों में 1.25 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
- कारोबार के दौरान सोना 1210.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
- चांदी 2.75 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 17.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
सर्राफा बाजार में 200 रुपए महंगा हुआ सोना
- बुधवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 200 रुपए की तेजी
- तेजी के बाद भाव क्रमश: 29,750 और 29,600 रुपए प्रति 10 ग्राम।
- गिन्नी 100 रुपए चढ़कर 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।
चांदी एक बार फिर 42,000 रुपए के पार
- सोने के तर्द पर सर्राफा बाजार में चांदी 300 रुपए महंगी हुई।
- इसकी वजह से चांदी तैयार की कीमत 42,200 रुपए प्रति किलो रह गई।
- साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 395 रुपए की गिरावट के साथ 41,870 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए।
- चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुई।