नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में सोने के भाव में तेजी के बावजूद स्थानीय बाजार में मंगलवार को पीली धातु 34,120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर रही। प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में विनिर्माण गतिविधियों कमजोर होने से सोने की मांग बढ़ी है, जिससे वैश्विक बाजार में इसके भाव तेज हुए है। अैद्योगिक इकाइयों के उठाव कम होने से राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 70 रुपए टूटकर 38,500 रुपए प्रति किलो रही।
कारोबारियों के अनुसार स्थानीय जौहरियों की मांग कमजोर होने से सोने की कीमत में 20 रुपए की मामूली गिरावट आई। वहीं वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना मजबूत होकर 1,391.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी का भाव भी बढ़कर 15.19 डॉलर प्रति औंस रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि बड़ी अर्थव्यवस्था में विनिर्माण गतिविधियां कमजोर होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है, जिससे उसके दाम में तेजी आई है। चीन विनिर्माण पीएमआई के साथ अमेरिका विनिर्माण पीएमआई में गिरावट के बाद विदेशों सोने में लिवाली बढ़ी है।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 20-20 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 34,120 रुपए तथा 33,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। हालांकि गिन्नी का भाव 26,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा।
चांदी तैयार की कीमत 70 रुपए घटकर 38,500 रुपए प्रति किलो, जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलिवरी 158 रुपए घटकर 36,999 रुपए प्रति किलो रही। चांदी सिक्के की कीमत लिवाल 80,000 रुपए और बिकवाल 81,000 रुपए प्रति 100 इकाई पर स्थिर रही।