नई दिल्ली। विदेशों में मजबूत रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा खरीदारी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में 25 रुपए की तेजी दर्ज की गई और इसका भाव 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ 42,550 रुपए प्रति किलो बोले गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिका द्वारा सीरिया में मिसाइल हमले और बढ़ी मांग से विदेशों में सोना मजबूत हुआ, जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर भी पड़ा है। सिंगापुर में सोने के भाव 1.4 प्रतिशत बढ़कर 1269.46 डॉलर प्रति औंस हो गए, जो नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। चांदी के भाव 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.38 डॉलर प्रति औंस रहे।
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 25 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,300 रुपए और 29,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।
चांदी तैयार के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ 42,550 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 150 रुपए चढ़कर 42,390 रुपए प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 71,000 से 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा अपरिवर्तित बने रहे।