नई दिल्ली। हफ्ते के अंत में घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपए बढ़कर 29,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, इंडस्ट्रीयल और सिक्का बनाने वालों की डिमांड से चांदी के दाम 125 रुपए बढ़कर 41,375 रुपए प्रति किलो हो गए है।
सर्राफा कारोबारियो का कहना है कि
मजबूत ग्लोबल संकेत के अलावा घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिली। उन्होंने कहा कि फंडामेंटल कमजोर होने के चलते सोने की कीमतें में ज्यादा बड़ी तेजी नहीं देखने को मिली है।
सोना हुआ 350 रुपए महंगा
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 350 रुपए की तेजी दर्ज की गई। तेजी के बाद भाव क्रमश: 29,350 और 29,200 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए। इससे पहले गुरुवार को सोना 350 रुपए टूटकर 29,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा सोने की गिन्नी का भाव 100 रुपए बढ़कर 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी हुई 125 रुपए महंगी
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी 125 रुपए की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद चांदी तैयार का भाव बिना 41,375 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ। वहीं, साप्ताहिक-आधारित डिलेवरी का भाव 60 रुपए चढ़कर 41,260 रुपए प्रति किलो रहा। चांदी के सिक्कों में भी उछाल देखने को मिली।