नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों की मजबूती तथा स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से खरीदारी बढ़ने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 260 रुपए मजबूत होकर 31,860 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की मांग निकलने से चांदी भी 250 रुपए मजबूत होकर 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि नरम डॉलर तथा अमेरिका में सरकारी ऋणपत्रों से आय में कमी के कारण वैश्विक स्तर पर सोना मजबूत हुआ है। हालांकि अमेरिका में अगले सप्ताह ब्याज दर बढ़ने की आशंका से सोने की तेजी सीमित रही। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.15 प्रतिशत मजबूत होकर 1,297.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.55 डॉलर प्रति औंस पर रही। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की खरीद बढ़ने से सोने में तेजी को बल मिला।
स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 260-260 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 31,860 रुपए और 31,710 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहे। कल इसमें 50 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी छिटपुट कारोबार में 24,800 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रही।
सोने की तरह ही आज चांदी हाजिर 250 रुपए मजबूत होकर 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 275 रुपए की तेजी के साथ 39,850 रुपए प्रति किलोग्राम रही। चांदी के सिक्के अपरिवर्तित रहे। सिक्का लिवाल 76 हजार रुपए और बिकवाल 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे।