नई दिल्ली। विदेशों में सोने में गिरावट के असर से स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 317 रुपये की गिरावट के साथ 46,382 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। मंगलवार को सोना 46,699 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसके उलट, चांदी 2,328 रुपये के उछाल के साथ 70,270 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 67,942 रुपये पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,776 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था और चांदी 26.42 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित चल रही थी। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका में बांड के निवेश पर प्राप्ति की दर बढ़ने से सोने के बाजार पर असर पड़ा।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 34 रुपये की तेजी के साथ 46,905 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 34 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,905 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,437 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,776.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 42 रुपये की तेजी के साथ 69,691 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 42 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,691 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 8,985 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.49 डॉलर प्रति औंस रह गया।
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वाायदा कारोबार में बुधवार को कच्चा तेल की कीमत 83 रुपये की तेजी के साथ 4,925 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 83 रुपये अथवा 1.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,925 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 8,723 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम एक प्रतिशत की तेजी के साथ 66.35 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 1.02 प्रतिशत बढ़कर 69.58 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
कोरोना की बेकाबू दूसरी लहर ने किया ये काम करने को मजबूर...
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में RBI का बड़ा ऐलान...
Big News: कोरोना के बीच सरकार ने दी इन कंपनियों को देश में 5G परीक्षण शुरू करने की मंजूरी...
RBI ने कोरोना संकट पर दी लोन लेने वालों को बड़ी राहत...